उत्तराखंड में पेपर लीक मामलों में एक और बीजेपी के नेता का नाम आने से खलबली मची हुई है। ये नेता पार्टी का पदाधिकारी भी था और आनन फानन में पार्टी ने इस नेता से इस्तीफा लिखवाया है।
आपको बता दें कि 2022 में एई और जेई के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा का रिजल्ट आउट हो चुका है और इंटरव्यू होने हैं। इसी बीच इस परीक्षा में भी धांधली के आरोप लगे। इसके बाद जांच कराई गई तो आरोप सही मिले। इसी बीच सीएम धामी ने सख्त रवैया अपनाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
FIR में नाम, पार्टी में मची हलचल
वहीं अब इस मामले में फिर एक बार एक बीजेपी नेता का नाम जुड़ने से पार्टी में हलचल मची हुई है। सूत्रों की माने तो ये बीजेपी नेता पिछले काफी समय से इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। हाल ही में बीजेपी ने इस नेता को मंडल अध्यक्ष का पद भी सौंपा था। पार्टी में सक्रियता और बड़े नेताओं से करीबी संबंध होने के चलते भी इस नेता को पार्टी में पदाधिकार दिए गए थे। हालांकि जब पेपर लीक मामले में इस नेता का नाम आया तो पार्टी ने आनन फानन में इस नेता से इस्तीफा लिखवा लिया है।
वहीं जिन नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें बीजेपी नेता का नाम भी शामिल है। ऐसे में बीजेपी के लिए आने वाले दिनों में विपक्ष के सवालों के जवाब देना मुश्किल हो सकते हैं।
पहले भी आ चुका है नाम
आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में पहले भी भाजपा नेता का नाम सामने आ चुका है। उत्तरकाशी का बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह इन दिनों पेपर लीक मामले में जेल में बंद है। हाकम सिंह की त्रिवेंद्र सरकार में अच्छी पैठ थी। यहां तक कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भी उसके खासे करीबी संबंध थे। हालांकि बाद में पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद पार्टी ने हाकम सिंह से किनारा कर लिया था।