पिथौरागढ़: कोरोना मैदान से लेकर पहाड़ तक अपने पैर पसार चुका है। पहाड़ी जिलों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सीमांत जिले भी इसकी चपेट में हैं। केवल आम लोगों में ही कोरोना पाॅजिटिव नहीं पाया गया, बल्कि सरकारी कार्यालयों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।
पिथौरागढ़ जिले के विकास भवन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते विकास भवन को तीन दिनों के लिए पहले ही बंद किया गया है। अब ताजा मामले मुख्य कोषागार का है। कोषागार में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोषागार को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है।
सरकारी कार्यालयों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही जिले के अन्य महत्यपूर्ण कार्यालयों में कोरोना सैप्लिंग कराई जाएगी, जिससे कारोना संक्रमण को दूसरों तक पहुंचने से रोका जा सके।