Big NewsNational

बड़ी खबर : शराब के बाद अब पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, डीजल 7.10 रुपये महंगा

Petrol, diesel prices will change every day from May 1लॉकडाउन के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर दिया है। जी हां पीटीआई के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 7.10 रुपये महंगा कर दिया गया है। आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर थी। अब पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ा हुआ वैट भी जुड़ जाएगा। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में सरकार ने शराब पर 70 फीसद कोरोना सेस लगा दिया गया।

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली71.2669.39
मुंबई76.3166.21
कोलकाता73.365.62
चेन्नै75.5468.22

Back to top button