Dehradunhighlight

बड़ी खबर: केंद्र सरकार से मांगी अतिरिक्त फोर्स, सीमाओं पर होगी तैनाती

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार पूरे प्रयास कर रही है। राज्य की सीमाएं दूसरे देशों से लगी हुई हैं, जिसके चलते इन सीमाओं से लोगों के उत्तराखंड में घुसने का खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र से प्रदेश की सीमा की निगरानी के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की है।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव से वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह मांग की। मुख्य सचिव ने बताया कि अन्य देशों से सटी सीमा वाले राज्यों में तैयारी की समीक्षा इस कांफ्रेंस में की गई। प्रदेश की सीमा नेपाल और चीन से सटी हुई है। सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है।

गृह सचिव ने फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही प्रदेश स्तर पर की गई तैयारी की भी जानकारी केंद्रीय गृह सचिव को दी कांफ्रेंस में मुख्य सचिव ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर की गई तैयारी की भी जानकारी केंद्रीय गृह सचिव को दी।

Back to top button