Big NewsNational

लाॅकडाउन को लेकर बड़ी खबर, PM मोदी ने दिए बढ़ाने के संकेत

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : देश में कोरोना संकट पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सर्वदलीय बैठक की। जानकारी के अनुसार, बैठक के में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। पीएम ने इस दौरान कहा कि वह 11 अप्रैल को फिर से सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे।

कोविड-19 के कारण अब तक देश में 149 लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम की बैठक में कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। पीएम ने इस बैठक में सरकार द्वारा कोरोना संकट से निपटने के कार्यों की जानकारी दी और नेताओं से राय मांगी। पहले कहा जा रहा था कि पीएम मोदी की इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। लेकिन, पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय भी इसमें शामिल हुए। ज्यादातर राज्यों ने भी लॉकडाउन बढ़ने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।

Back to top button