Big NewsNational

कोरोना को लेकर बड़ी खबर: रेलवे का अलर्ट, ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिलेगा खाना और नाश्ता

breaking uttrakhand newsट्रेनों में यात्रियों को चाय, नाश्ता और भोजन नहीं मिलेगा। स्टेशन पर फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट, सेल किचन और जन आहार भी बंद किए जाएंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 22 मार्च से खानपान संबंधित सभी सुविधाएं बंद करने का निर्णय लिया है।

आईआरसीटीसी के ग्रुप महाप्रबंधक आशीष भाटिया ने 20 मार्च को सभी जोन के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार और साइड वेंडिंग व्यवस्था को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी ने बताया कि निर्देश के मुताबिक 22 मार्च से सख्ती से पालन किया जाएगा। सभी स्टेशनों पर आदेश दे दिया गया है। ट्रेनों में पेंट्रीकार और साइड वेंडिंग को बंद करने के बाद जल्द ही स्टेशन पर खानपान के स्टॉल भी बंद किए जा सकते हैं।

Back to top button