Big NewsUdham Singh Nagar

बड़ी खबर: उत्तराखंड के इस विश्वविद्यालय में 619 कोरोना संदिग्ध!

breaking uttrakhand newsपंतनगर: पंतनगर विश्वविद्यालय कैंपस में इन दिनों जहां कर्मचारी आवासों में कर्मचारी घरों में कैद हैं। वहीं, विश्वविद्यालय के अलग-अलग भवनों में 619 कोरोना संदिग्धों को क्वारंटीन किया गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न छात्रावासों में कोरोना वायरस के संदिग्ध 619 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है।

क्वारंटीन नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि पंतनगर विवि परिसर के कृषक भवन में 14, मंदाकिनी भवन में 78, टैगोर भवन में 202, पटेल भवन में 132 व सिल्वर जुबली भवन में 193 संदिग्ध लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। इसके अलावा जिले के काशीपुर, खटीमा, किच्छा व रुद्रपुर में भी कोरोना संदिग्धों को क्वारंटीन में रखा गया है। बुधवार सायं चार बजे तक जिले में क्वारंटीन किए गए लोगों का आंकड़ा 928 है।

Back to top button