देहरादून : कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इनमें ज्यादातर मामले ऐसे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इससे एक बात साफ हो जाती है कि इन लोगों को कम्यूनिटी में ही किसी से कोरोना फैला होगा। ऐसा ही एक मामला ऊधमसिंह नगर जिले में भी सामने आया है।
इस मामले का उदाहरण सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है। उन्होंने बताया कि यूएस नगर जिले में एक महिला से जो घर में सहायिका का काम करती है। उससे परिवार समेत 49 लोगों को कोरोना हो गाया। अगर परिजन थोड़ा सावधानी बरतते तो इससे बचा जा सकता था।
साथ ही कहा कि अब तक सेना के 110 जवान कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश मामले पिछले तीन-चार दिनों में सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि कोरोना में जरा सी लापरवाही पूरे समाझ पर भारी पड़ सकती है।