highlightNational

बड़ी खबर : अनुपम खेर की मां समेत परिवार के 4 लोग कोरोना पॉज़िटिव

amithabh bachchanमुंबई : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बॉलिवुड में भी कोरोना अब तेजी से पैर पसार रहा है। महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ही इस बात की जानकारी फैन्स को दी।

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी मां दुलारी, भाई राजू, भाई की पत्नी और अनुपम की भतीजी में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। अनुपम की मां को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि परिवार के अन्य सदस्य इस समय होम क्वॉरेंटीन में हैं।

इस बीच अनुपम ने खुद का भी कोरोना टेस्ट कराया है। उन्होंने बताया है कि वह खुद और उनके भतीजे का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने अपने घर में कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बाद बीएमसी के अधिकारियों को इस बारे में सूचित भी कर दिया है।

Back to top button