Big News : बड़ी खबर : मैक्स अस्पताल के 33 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : मैक्स अस्पताल के 33 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदिल्ली : देश में कोरोना का कहर लगातार भढ़ता जा रहा है. पूर्वी दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में 33 कोरोना कोरोना संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है। 400 बेड से ज्यादा की सुविधा वाला ये अस्पताल जिले के बड़े अस्पतालों में से एक है। अस्पताल से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि इस महीने की शुरुआत से उन्होंने प्रक्रिया शुरू की है कि समय-समय पर अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और भर्ती मरीजों का कोविड टेस्ट करा रहे हैं। इसी एक टेस्ट में 33 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार इनमें 2 डॉक्टर व 23 नर्सिंग स्टाफ व अन्य टेक्नीशियन और सहायक स्टाफ शामिल हैं। इन सभी को मैक्स साकेत के कोविड-ओनली में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल ने ये भी बताया कि मैक्स पटपड़गंज की 145 नर्सों को एक निजी हॉस्टल में 14 दिन के क्वारंटीन में रखा गया है। अस्पताल ने बताया कि इस समय अस्पताल में कम मरीज हैं इसलिए मौजूदा स्टाफ से काम चलाया जा रहा है। 145 नर्सों के क्वारंटीन होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इनके संपर्क में आए लोगों की खोज की जा रही है।

दिल्ली के 14 अस्पतालों में 100 से ज्यादा डॉक्टर और नर्स समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। रविवार को भी एम्स और सफदरजंग समेत पांच अस्पतालों में 14 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले, जिनका उपचार चल रहा है।

Share This Article