highlightPauri Garhwal

बड़ी खबर : यहां मिले 3 कोरोना पाॅजिटिव, एक की हो चुकी मौत, कई लोग क्वारंटीन

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार : कोटद्वार में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिन इलाकों में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उनको सील कर दिया गया है। कोटद्वार में आज कोरोना के तीन मामले सामने आए। बड़ी बात यह है कि इनके संपर्क में अब 43 लोग आ चुके थे। सभी को संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया है।

कोटद्वार के गोविंदनगर और गाड़ीघाट में 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। गाड़ीघाट निवासी कोरोना पाॅजिटिव की पहले ही ऋषिकेश एम्स में मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। सभी इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। काॅलोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

Back to top button