Dehradunhighlight

बड़ी खबर : दून अस्पताल में भर्ती 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

ayodhaya ram mandir
FILE PHOTO

देहरादून : शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी एम्स द्वारा दी गई है। वहीं बड़ी खबर देहरादून से है जहां राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है। जानकारी मिली है कि इन तीनों मरीजों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी जिनकी शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिली है कि पहली मौत सुद्दोवाला निवासी 56 वर्षीय महिला की हुई है जिसे 28 जुलाई को दून अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी गुरुवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं हरिद्वार जिले के गोवर्धनपुर निवासी 62 वर्षीय महिला को परिजन 31 जुलाई को हालत गंभीर होने पर दून अस्पताल लाए थे। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया था जिसका विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार देर रात महिला की मौत हो गई।

तीसरी मौत हरिद्वार जिले के भूपतवाला निवासी 73 वर्षीय एक बुजुर्ग की हुई है जिसका इलाज दून में चल रहा था।अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने पर 31 जुलाई को मरीज को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Back to top button