Highlight : बड़ी खबर : आ गया 100 रुपये का सिक्का, PM मोदी ने किया जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : आ गया 100 रुपये का सिक्का, PM मोदी ने किया जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
100 rupee coin arrived

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया है। विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर की राजमाता के तौर पर जाना जाता है। यह सिक्का उनकी जन्म शताब्दी पर जारी किया गया है। पीएम ने कहा कि विजया राजे सिंधिया देश की आजादी के पहले और उसके बाद भी भारतीय राजनीति का अहम हिस्सा रहीं। उनके अनुभवों के बारे में आज की पीढ़ी को भी चर्चा करनी चाहिए। जन्म शताब्दी समारोह के क्रम में इस 100 रुपये के स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय ने तैयार कराया है।

प्रधामंत्री की ओर से इस सिक्के को जारी किए जाने के मौके पर विजया राजे सिंधिया के पारिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से भी लोगों ने हिस्सा लिया। 100 रुपये के विशेष सिक्के पर एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की फोटो है, वहीं सिक्के के ऊपरी हिस्से पर हिंदी में ‘श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी’ लिखा है और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी में लिखा हुआ है। इसके साथ ही उनके जन्म का साल 1919 और जन्म शताब्दी 2019 लिखा हुआ है।

सिक्के की दूसरी तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है और अशोक स्तंभ भी बनाया गया है। इसके अलावा नीचे 100 रुपये लिखा हुआ है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की नेता थीं और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं। राजघराने से ताल्लुक रखने वाली विजयाराजे सिंधिया भाजपा के बड़े चेहरों में से एक थीं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विजया राजे सिंधिया की बेटी है और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पोते हैं।

Share This Article