Haridwarhighlight

पुलिस का बड़ा खुलासा, पत्नी ने बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

Big exposed police uttarakhand

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के खूबबनपुर मे एक दिन पहले बृजेश नाम के व्यक्ति का जंगल से शव मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसकी सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। खुलासे के बाद सब चौंक गए। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि मृतक बृजेश की पत्नि उसके प्रेमी और पुत्र को हत्या की साजिश रच हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नि किसी फैक्ट्री में काम करती थी। वहीं उसका एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। ओ किसी तरह अपने पति से छुटकारा चाहती थी। इस बीच उसने अपने पुत्र को भी इस साजिश में शामिल किया और रात में अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर उसका गला दबाकर हत्या कर डाली। बाद में अपने प्रेमी और पुत्र की मदद से उसे जंगल में फेंक दिया। इतना ही नहीं वहां उसकी गर्दन रेत कर हत्या का ड्रामा रचने के बाद वापस लौट आये।

Back to top button