Big NewsDehradunhighlight

उत्तराखंड में कोरोना का महा धमाका, आज आए 1500 से ज्यादा मामले, 3254 एक्टिव केस

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में आज शनिवार को एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। एक दम से उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। आज 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में  हड़कंप मच गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है। वहीं बीते दिन नई गाइल जारी की गई है। आचार संहिता लागू हो गई है। स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि आज शनिवार को कोरोना के 1560 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है जो कीराहत भरी खबर है।। बता दें कि आज 270 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1560 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 3254 एक्टिव केस रह गए हैं।

आपको बता दें कि आज मंगलवार को अल्मोडा़ में 52, बागेश्वर में 13, चमोली में 8, चंपावत में 46, देहरादून में 537, हरिद्वार में 303, नैनीताल में 404, पौड़ी गढ़वाल में 24, पिथौरागढ़ में 82, रूद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 28, उधम सिंह नगर में 37, उत्तरकाशी में 20 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 349472 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7423 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

नई गाइडलाइन

रात्रि कोरोना कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे पूर्व की भांति जारी रहेगा। समस्त आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति सुचारू रहेंगे।

इसके अलावा राज्य के समस्त पिक्चर हॉल थिएटर सैलून ऑडिटोरियम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।राज्य के समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क आगामी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.

राज्य में राजनीतिक रैली , धरना प्रदर्शन की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी। राज्य में आगामी 16 जनवरी तक समस्त आंगनवाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। समस्त सामाजिक समारोह सांस्कृतिक समारोह की आगामी 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी।

Back to top button