National

कानपुर एनकांउटर में बड़ा खुलासा : चौबेपुर थाना के 2 दारोगा और 1 सिपाही भी थे शामिल!

ankita lokhandeलखनऊ : कानपुर एनकांउटर का एक बेहद अहम खुलासा हुआ है। गैंगेेस्टर विकास दुबे के संपर्क में कानपुर चौबेपुर थाना के 2 दारोगा और 1 सिपाही थे। मोबाइल कॉल डिटेल से इस बात का पता चला है। इसके बाद दरोगा कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा सहित एक सिपाही राजीव को एसएसपी ने बर्खास्त कर दिया है औस साथ ही मामले की शुरू से जांच हो रही है।

बता दें, रविवार को माफिया विकास दुबे का नजदीकी दयाशंकर अग्निहोत्री पकड़ा गया था। उसने ये भी कबूला कि विकास दुबे ने ही पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। और साथ ही जानकारी मिली कि पुलिस द्वारा फोन करने के बाद ही गांव की बिजली गुल की गई थी। वहीं अब तक कई पुलिस अधिकारी औऱ कर्मचारी शक के घेरे में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है औऱ सबकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।

Back to top button