Entertainment : बड़ा खुलासा : मौत से 5 दिन पहले सुशांत ने किया था बहन को फोन, कहा- ये लोग मुझे मार देंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ा खुलासा : मौत से 5 दिन पहले सुशांत ने किया था बहन को फोन, कहा- ये लोग मुझे मार देंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
#SushantTruthNow

#SushantTruthNow

सुशांत केस की गुत्थी 3 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी उलझी हुई है। अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि सुशांत ने सुसाइड किया या उनकी हत्या की गई। क्योंकि कई ऐसी संदिग्ध चीजें हैं जो हत्या की ओऱ इशारा कर रही है। दिशा केस की सुशांत केस से जोड़कर जांच की जा रही है। वहीं इस केस की जांच सीबीआई, एनसीबी औऱ ईडी कर रही है। सुशांत केस में अब तक कई बड़े खुलासे हुए हैं और एक बार फिर से बड़ा खुलासा इस केस में हुआ है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से 5 दिन पहले अपनी बहन मीतू सिंह को 9 जून को एसओएस (SOS) कॉल किया। सुशांत ने अपनी बहन से कहा कि ये लोग मुझे फंसा सकते हैं, मुझे डर लग रहा है, मुझे मार देंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत ने रिया चक्रवर्ती से भी संपर्क करने की कोशिश की जो उन्हें 8 जून को छोड़कर चली गई थीं और सुशांत को ब्लॉक कर दिया था।

सुशांत की बहन मीतू को कही गई यें बातें सवाल खड़ी कर रही है कि आखिर सुशांत को ऐसा क्या पता था कि कोई उसको मारना चाहता था? सुशांत को किसका और किससे डर था? सुशांत को क्या पता चल गया था जिसे कोई दबाना चाहता था?

बता दें कि सीबीआई सोर्सेज के मुताबिक, सुशांत ने 13 जून दोपहर बाद से ही कोई फोन और मेसेज रिसीव नहीं किए हैं। सुशांत की बहन मीतू भी यह बात पहले कह चुकी हैं कि 14 जून की सुबह सुशांत ने उनका फोन नहीं उठाया था।

Share This Article