चमोली: टिहरी के बाद बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा लामबगड़ के पास उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरी बस पर भारी बोल्डर गिर गया। हादसे में सात यात्रियों की मौत बताई जा रही है। हालांकि अब तक हादसे में एक के मरने को पुष्टि हो चुकी है। जबकि अब भी 7 लोग बस के भीतर दबे हुए हैं । बस बद्रीनाथ से लौट रही थी।
बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों की बस के ऊपर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया। जिससे सात यात्रियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा लामबगड़ में आज सुबह नौ बजे हुआ। एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हैं। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि यात्री कहां के हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अभी पांच लोगों के बस से निकाला गया है। आठ लोग बस के अंदर फंसे हुए हैं। लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।