आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर गांव वालों ने ही बनाकर ट्विटर पर शेयर की औऱ साथ ही पुलिस अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट को टैग भी किया है. डीजीपी ओमप्रकाश सिंह के संज्ञान में मामला आने के बाद डीजीपी ने एसएसपी कलानिधि नैथानी और एएसपी यातायात पुर्णेंदु सिंह को फटकार लगाई. तलाश करने पर एएसपी यातायात ने बाइक नंबर के आधार पर 11,000 रुपये का ई-चालान किया.
वीडियो काकोरी इलाके के सलेमपुर पतौरा निवासी दूधिये का बताया जा रहा है औऱ ये बच्चा आठ साल का है जो उसी गांव का है. गांव के कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर परिचितों के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को ऋषभ सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। साथ ही उसने पुलिस अधिकारियों को भी टैग कर दिया। देखते-देखते वीडियो ट्विटर पर लाइक व शेयर किया जाने लगा।
ट्विटर में लिखा ये
लिखा कि यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही है। बच्चा बाइक चला रहा है। पीछे दूध के छोटे-छोटे केन बंधे है। हालांकि बच्चे ने हेलमेट भी लगा रखा है। एएसपी यातायात पुर्णेंदु सिंह के मुताबिक बाइक सलेमपुर पतौराके दूधिये की है। पुलिस ने 11,500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए चालान काट दिया।
नए अधिनियम में 30 हजार रुपये का होगा जुर्माना
एएसपी यातायात के मुताबिक पुलिस ने चालान 11,500 रुपये का काटा है। लेकिन संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन स्वामी और बच्चे पर करीब 30 हजार रुपये का जुर्माना व सजा कोर्ट सुना सकती है।