हरिद्वार: हरिद्वार के जमालपुर कलां गांव में बड़ा भाई शराब पी रहा था। छोटे भाई ने बहुत समझाया, लेकिन बड़ा भाई नहीं माना। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। छोटे भाई के सिर पर गुस्सा इस कदर सवार था कि उसने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला।
हरिद्वार में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में एक की मौत हो गई। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां गांव की घटना है। पुलिस के अनुसार जमालपुर कलां निवासी प्रवीण हलवाई का काम करता था। सोमवार देर रात शराब पीकर घर लौटा था। छोटे भाई रोहित ने उसे टोका तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
झगड़े के दौरान रोहित ने प्रवीण के सिर पर लकड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी छोटा भाई घर से फरार बताया जा रहा है। पुलिस की उसकी तलाश में जुटी हुई है।