बशार ने बताया कि वह IIT बांबे या कानपुर में किसी एक से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। उनका कहना है कि मोबाइल और सोशल मीडिया पर टाइमपास कर सफलता की बात करना गलत है। उस समय को पढ़ने या अन्य अच्छे कामों में लगाकर अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं। किसी भी टेक्नोलोजी का प्रयोग तब तक ही करना चाहिए, जबतक उसकी आपको जरूरत है। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी और नियमित आठ से दस घंटे पढ़ाई की। जिसका फल उन्हें इस रूप में मिला है।

पढ़ाई के अलावा बशार को क्रिकेट, संगीत व फिल्में देखना पसंद हैं। वह बताते हैं कि पढ़ाई के बीच खुद को रिफ्रेश करने के लिए वह ज्यादातर संगीत सुनते हैं।तीर्थ नगरी ऋषिकेश की बेटी वर्णिका भट्ट ने जेईई मेंस में छात्रा वर्ग में स्टेट टॉप किया है। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल गुमानीवाला ऋषिकेश में बीते वर्ष 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली वर्णिका भट्ट ने दूसरी बार जेईई मेंस की परीक्षा पास की है। इस बार उन्होंने 99.78 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।