देहरादून: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में आज 21 नए परोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या 432 हो गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार देहरादून और टिहरी जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना है। हालांकि अब तक सरकारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ाने से संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। सैंपलिंग बढ़ने के कारण कोरोना की जांच कर रही लैबों में भी बैकलाॅग बढ़ने लगा है, जिस कारण रिपोर्टों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।