Big NewsDehradun

बिग ब्रेकिंग : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। सकनीधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सवार चार लोग 21 जून को श्रीनगर गए थे। आज वापस हरिद्वार जा रहे थे।

तभी कौड़ियाला से दो किलोमीटर पहले सकनीधार के पास कार अचानक 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चालक समेत दो लोगों की जान गई. इस दौरान हादसे में चालक प्रदीप कुमार पुत्र वीरसिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और सरल पुत्र राजू निवासी टिपड़ी हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ओमप्रकाश पुत्र स्व. होरि सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और जतिन पुत्र सन्दीप कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार घायल हो गए हैं।

Back to top button