Dehradunhighlight

बिग ब्रेकिंग : देहरादून का ये इलाका बना कंटेनमेंट जोन, मंडी में भी कई दुकानें बंद

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गुरु रोड क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। रात को ही प्रशासन ने इस इलाके को पाबंद कर दिया। पीड़ित की निरंजनपुर मंडी स्थित दुकान के दोनों तरफ की पांच-पांच दुकानें भी बंद करवा दी गई हैं। मंडी में अन्य सभी जगह कामकाम सामान्य रूप से चलता रहेगा।

जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गुरु रोड पर मरीज का घर है, इसलिए उसके आसपास के इलाके को पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें दुकान पर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट निगेटिव रही तो दुकान खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

Back to top button