highlightNational

बिग ब्रेकिंग : डबल मर्डर से सनसनी, प्रेमी-प्रेमिका की गला रेतकर हत्या

breaking uttrakhand newsउन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल का गला चाकू से रेत दिया गया। शरीर में अन्य जगहों पर चाकू से कई वार किए गए। प्रेमिका अपने घर के कमरे में जबकि प्रेमी उसके घर से 500 मीटर दूर खेत में मंगलवार सुबह लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

युवती को कानपुर के हैलट अस्पताल व प्रेमी को सीएचसी अचलगंज से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच की। जांच के दैरान जिस जगह प्रेमी युवक खून से लथपथ हालत में मिला उससे कुछ दूरी पर उसकी बाइक, खून से सना कंबल व चाकू पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार तीन माह पूर्व घायल युवक ने युवती के घर आकर फांसी लगाने का प्रयास किया था। जिस पर घरवालों ने उसे बचा लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Back to top button