highlightNational

बिग ब्रेकिंग : पाक की नापाक करतूत, पंजाब में ड्रोन से उतारे हथियार

breaking uttrakhand newsपंजाब: पाकिस्तान ने पहली बार एक खतरनाक प्रपंच रचा है। पंजाब पुलिस ने तरनतारन में भिखीविंड रोड पर छबाल इलाके में ड्रोन बरामद किया है। ये ड्रोन एक चावल के गोदाम में मिला है, जिसका प्रयोग हथियारों को पाकिस्तान से इंडिया में लाने कि लिए किया गया।

पंजाब पुलिस को चावल के गोदाम से एक आधा जला हुआ ड्रोन मिला है। ये ड्रोन 10 किलो वजन उठाने में सक्षम है और पूरी तरह से जीपीएस से आॅपरेट हो रहा था। पाकिस्तान ने इसका इस्तेमाल हथियार, गोला-बारूद और नकली करेंसी उतारने के लिए किया है। इस ड्रोन ने पाकिस्तान से आठ बार उड़ान भरी थी। पंजाब में यह पहली घटना, जिसमें सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल हथियारों और संचार उपकरणों को गिराने के लिए किया गया।

Back to top button