चम्पावत : चंपावत और पिथौरागढ जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन में फंसे यात्रियों के लिए स्कूलों की भोजन माताओं के माध्यम से खना बनाया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर शिक्षा विभाग के जिन विद्यालयों में मिड डे मील का भोजन बनता है, वहां की भोजन माताओं से भोजन तैयार कर प्रभावितों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।