Big NewsDehradun

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, 2 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

IAS PCS TRANSFER

देहरादून– उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि शासन ने 2 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए।

उत्तराखंड में शासन स्तर पर कई अधिकारियों के विभागों में और जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है,आईएएस विशाल मिश्रा से नगर आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया है। वही आईएएस आकांक्षा वर्मा से डिप्टी कलेक्टर टिहरी का पद हटाया गया है, उन्हें डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर तथा आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस देव कृष्ण तिवारी से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग देहरादून का प्रभार हटा दिया गया है। पीसीएस अनिल कुमार चन्याल से डिप्टी कलेक्टर चमोली का पद हटाते हुए,प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल का प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस सीमा विश्वकर्मा को डिप्टी कलेक्टर चमोली से डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाए गए हैं वही सचिवालय सेवा में कार्यरत सुरेश चंद जोशी को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग देहरादून का प्रभार भी सौंपा गया है

Back to top button