उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रीन जोन बागेश्वर चमोली पौड़ी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
वहीं बुधवार को भी कोरोना के दो मामले सामने आए हैं। जी हां उत्तरकाशी और रुड़की में 1-1 कोरोना का मामला सामने आया है। इसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 113 हो गया है।
जानकारी मिली है कि उत्तरकाशी के 38 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है जो की 16 मई को दिल्ली से लौटा था। लक्षण दिखाई देने पर उसे आइसोलेट किया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमे आज कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक की रिपोर्ट देर रात इनसे आई है। इसके अलावा रुड़की में भी एक और व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक बीते दिन मुंबई से रुड़की आया था। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है।