Big NewsTehri Garhwal

टिहरी से बड़ी खबर : 3 जगह बदल फटने से तबाही, गदेरे उफान पर, लोगों में दहशत

नई टिहरी : बडी़ खबर टिहरी से है जहां गुरूवार को जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के ग्राम पिपोला (ढुंग) में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से तबाही मच ग ई। लोग दहशत में आ गए। नालों का पानी उफान पर आ गया। साथ ही खेतो और फसलों को भारी नुकसान हुआ। इसी के साथ कई मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम अनगढ़ नामे तोक, डांग नामे तोक और कैलानामे तोक में मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया। पिपोला की प्रधान शोभा बडोनी ने बताया कि बारिश का पानी खेतों में घुस गया है। जिसे गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। गदेरे में अत्याधिक पानी और मलबा आने से दो पैदल पुलिया और गांव का संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है।विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। कंई जन हानि नहीं हुई है लेकिन नुकसान काफी हुआ है। बताया सेंदुल रजाखेत प्रताप नगर मोटर मार्ग पर सुनहरीगाड़ से लौट रहा एक मिनी ट्रक पिपोला के पास मलबे की चपेट में आ गया है। ट्रक में सवार वाहन चालक और दो अन्य मजदूर सुरक्षित बच निकले

Back to top button