रेड जोन से ग्रीन जोन में आए हरिद्वार में एक बार फिर कोरोना का कहर बरप रहा है। बीते दिन भी हरिद्वार में कोरोना का मरीज सामने आया था जिसके बाद आज फिर बड़ी खबर कोरोनावायरस को लेकर सामने आई है. जी हां रुड़की के आदर्श नगर में एक और कोरोना पॉज़िटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।
सवास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने मिलकर गली को सील किया। जानकारी मिली है कि कोरोना पॉजिटिव युवक बीते दिन मुंबई से लौटा था , जहां बॉर्डर पर उसकी जांच की गई थी और सैंपल लिया गया था। कोरोना पॉजिटिव युवक की गली को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। लोगों को होम क्वारन्टाइन किया गया है