देहरादून : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है। गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं सीएम समेत तमाम भाजपा विधायक गैरसैंण सीधे देहरादून पहुंच रहे हैं जो देहरादून बीजापुर गेस्ट हाऊस में शुरू होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा विधायकों को ठहराया जा रहा है। भाजपा विधायक मीना गंगोला, चंद्रा पंत, नवीन दुमका, महेश नेगी, खजान दास बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। सभी थोड़ी देर में शुरू होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं बता दें कि गैरसैंण में सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।