Dehradunhighlight

बिग ब्रेकिंग : कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने दिए ये बड़े संकेत, CM योगी से की बात

cm pushkar singh dhami

देहरादून : उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर धामी आज मंगलवार को एक बार फिर से मीडिया से रुबरु हुए। सीएम ने चारधाम यात्रा और आर्थिकि को लेकर कहा कि सरकार इस पर मंथन कर रही है औऱ जल्द इसका हल निकलेगा। वहीं इस दौरान सीएम ने कांवड़ यात्रा शुरु करने के संकेत भी दिए। सीएम ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है।जल्दी वो हरियाणा के सीएम से भी बात करेंगे औऱ कांवड पर फैसला लेंगे। सीएम ने कहा कि राज्यों के सीएम से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना का कहर भले ही कम हो गया है लेकिन सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं है इसलिए सरकार धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया अपना रही है। वहीं बता दें कि बीते दिनों सरकार ने कांवड़ यात्रास्थिगत करने का आदेश भी जारी किया था। लेकिन नए सीएम के आने के बाद श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि कांवड़ यात्रा नियमों औऱ शर्तों के साथ खोल दी जाएगी।

https://youtu.be/9BIfR3ke0ds

Back to top button