Big NewsDehradun

बिग ब्रेकिंग: एम्स में भर्ती युवती में नहीं मिला कोरोना वायरस, नेगेटिव आई रिपोर्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: एम्स ऋषिकेश में चीन से लौटी युवती को दो दिन पहले भर्ती कराया गया था। युवती में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे थे, जिसके चलते उसको एहतियातन एम्स में भर्ती कराया गया था। उसके सैंपल को जांच के लिए पुणे लैब भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद राहत वाली बात यह है कि युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

स्वास्थ्य महानिदेश डाॅ.अमिता उप्रेती ने बताया कि रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि युवती में कोरोना जैस लक्षण नजर आ रहे थे, जिसके चलते उसे भर्ती कराया गया था और खास निगरानी में रखा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें कोरोना वायरस 2019-एनसीओवी नेगेटिव पाया गया है। इससे एक बात साफ हो गई कि उसमें कोरोना वायरस नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस को एक भी मरीज नहीं है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरती जा रही है। इसको देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। सरकार और स्वास्थ्य महकमा इसको लेकर गंभीर और सतर्क है।

https://youtu.be/zpyBlKIX2oE

Back to top button