Big NewsNainital

बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी : कोरोना टेस्ट के लिए लाया कैदी ST अस्पताल से फरार

हल्द्वानी: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। कैदी को सितारगंज जेल से कोरोना टेस्ट के लिए हल्द्वानी लाया गया था। अस्पताल से कैदी देर रात को फरार हो गया है। वो हत्या के आरोप में जेल में बंद था। कैदी के भागनी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

Breaking uttarakhand news

इस बात भी चिंता सता रही है कि अगर वो कोरोना पाॅजिटिव पाया गया, तो वो कई अन्य लोगों को भी कोरोना फैला सकता है। बताया जा रहा है कि उसमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। इसके चलते ही एहतियातन उसे जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया था।

Back to top button