टिहरी : उत्तराखंड में देर रात 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 2 ऋषिकेश से और 13 टिहरी जनपद से हैं. उत्तराखंड में बीते दिन कुल 77 मामले कोरोना के सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजोध का आंकडा़ 427 तक पहुच गया है। ये आंकडे़ चिंताजनक है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से 38 वर्षीय बडोली ग्राम यम्केश्वर ब्लॉक पौडी के एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। जो 19 मई को नोएडा से ऋषिकेश आया था। 22 मई को इनका एम्स ऋषिकेश में सैंपल लिया गया था। यह बडोली बड़ी गवर्नमेंट स्कूल यम्केश्वर ब्लॉक में 19 मई से क्वॉरेंटाइन है। वहीं दूसरा मामला 35 वर्षीय बराज कॉलोनी में रहने वाली एक महिला है। यह महिला एम्स ऋषिकेश में 2 डॉक्टर फैमिली के यहां मेड का कार्य करती थी। उन्हे भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है साथ ही टिहरी जनपद से 11 नए केस अभी-अभी सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमण के मामले 427 तक पहुंच चुके हैं।