देहरादून- कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड सहित पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है.इस बीच देहरादून के कुछ अभिभावकों की शिकायत थी की स्कूल वाले फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं जबकि पूरा शहर लाँक डाउन है.
जी हां लॉक डाउन के चलते प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले कई अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पाए। अभिभावकों ने इसकी शिकायत भी की। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन उन पर फीस जमा करने का दबाव बना रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी प्राइवेट स्कूलों संचालकों से फीस जमा करने के लिए बेवजह दबाव न डालने के निर्देश दिए हैं और आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की बात कही।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोई भी स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव न डाले। अगर कोई स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाता है तो उस स्कूल की शिकायत करने की बात शिक्षा मंत्री ने खुद से करने की कही है।