देहरादून। उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां भाजपा संगठन ने लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को जहां अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस जारी किया था और 1 सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा था, तो उस नोटिस का जवाब भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दे दिया गया है।
सूत्रों की माने तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिए गए अपने जवाब में भाजपा विधायक ने उनको जारी किए गए नोटिस में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता न किए जाने का हवाला दिया गया है। विधायक ने आरोपों को नकारा है। साथ ही विधायक ने जवाब में कहा है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और पीडब्ल्यूडी के जो अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं, उस छवि को वह सुधारने का काम कर रहे हैं।