Udham Singh Nagar : किच्छा में अवैध खनन कारोबारियों पर राजस्व विभाग की छापामार कार्यवाही से मचा हड़कम्प - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किच्छा में अवैध खनन कारोबारियों पर राजस्व विभाग की छापामार कार्यवाही से मचा हड़कम्प

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

उधम सिंह नगर: (मोहम्मद यासीन): अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही करते हुए मंगलवार को मय खनन सामग्री के 2 ट्रैक्टर ट्रालियों को क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने पकड़कर कोतवाली किच्छा के सुपुर्द कर दिया। तहसील किच्छा अन्तर्गत कोटखर्रा क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायते आ रही थी। जिस पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक खुशाल सिंह ने छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम गंगोली रोड पर अवैध खनन से भरी 2 ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक लिया। बिना कागज एवं रॉयल्टी के अवैध खनन कर रेते से भरी इन ट्रैक्टर ट्रालियों को किच्छा कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी कराते हुए जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी किच्छा को सौंप दी गयी है। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र मे किसी प्रकार का अवैध खनन नही होने दिया जायेगा। इसी क्रम में विगत 16 मई को भी 1 जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर पन्तनगर थाने में सुपुर्द करते हुए खनन करोबारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उन्होने बताया कि उनके द्वारा प्रशासन के निर्देशानुसार अवैध खनन मे लिप्त खातेदारों को करोड़ो रुपये की पेनाल्टी के नोटिस थमायें गये हैं। प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र मे अचानक अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ हो रही लगातार छापेमार कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है।

Share This Article