रुड़की- लॉक डाउन के बीच हरिद्वार के रूड़की से बड़ी खबर है। जी हां रूड़की मेयर गौरव गोयल और पार्षद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की मेयर, पार्षद समेत 20 लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी मिली है कि सफाईकर्मियों के स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। एसपी देहात ने मामले की जानकारी दी, विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज।