
जानकारी मिली है कि गड्सारी गाँव का बस चालक सुभाष भट्ट अपनी (जीएमओ) बस को लेकर कोटि गाँव गया था और वापसी में अपने गाँव गडसारी आते हुए उसकी बस मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बस में चालक सुभाष भट्ट के अलावा कोई नहीं बैठा था। करीब 1 घंटे के रेस्क्यू अॉपरेशन के बाद चालक के शव को खाई से बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान
सुभाष भट्ट (50) पुत्र पुरनांनद