नैनीताल से बड़ी खबर है। आसमानी बिजली गिरने से कालेज की पांच छात्राएं झुलस गई हैं। सभी को उपचार के लिये चिकित्सालय ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तल्लीताल में रैमजे हॉस्पिटल के पास स्थित जीएनएम हॉस्टल के बाहर पेड़ पर आज देर शाम बिजली गिरी। इस दौरान हॉस्टल के बाहर खड़ीं पांच छात्राएं आकाशीय बिजली में झुलस गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक झुलसी छात्राएँ खतरे से बाहर बताई जा रही है।