
नैनीताल : नैनीताल से बुरी खबर है। जी हां स्कूटी सीखने के दौरान देवरानी-जेठानी दोनों की मौत हो गई है जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी मिली है कि दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी और दोनों की 6 महीने के बच्चे हैं और साथ ही दोनों के पति उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात हैं।
थाना भीमताल क्षेत्र के ग्राम डहरा निवासी 02 महिला क्रमशः मीना जोशी पत्नी सुरेश जोशी ( सुरेश जोशी जो हरिद्वार में पुलिस विभाग में सिपाही है) एवम नेहा जोशी पत्नी नवीन जोशी (नवीन जोशी जो वर्तमान में उपनिरीक्षक के पद पर अल्मोड़ा में नियुक्त है) की स्कूटी सीखने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित होने से गौला नदी में जा गिरी और दोनों की मौत हो गई। थाना भीमताल की पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुँच कर शवों को गौला नदी से निकालकर कब्जे में ले लिया गया हैं। उक्त दोनों महिलायें रिश्ते में देवरानी जेठानी हैं।
जानकारी मिली है कि जेठानी का पति हरिद्वार में यातायात पुलिस में तैनात है तो वहीं देवरानी का पति अल्मोडा़ में दारोगा के पद पर तैनात है।