काशीपुर (सोनू) : काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे। पॉजिटिव युवक बाजपुर के पास कानुरा गाँव का रहने वाला है और दिल्ली में सैलून का कार्य करता है। पॉजिटिव युवक को तुरंत ही हल्द्वानी के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया गया।
दरअसल बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी के पास स्थित कनौरा गाँव का रहने वाला युवक गांव के ही अपने दो अन्य साथियों के साथ दिल्ली के पहाड़गंज में सैलून का कार्य करता है। ये तीनों कल सुबह दिल्ली से वहीँ के ही चालक के साथ कार से मुरादाबाद ठाकुरद्वारा होते हुए अपने घर के लिए जाने के लिए काशीपुर पहुंचे थे । सूर्या बॉर्डर पर जब यह पहुँचे तो वहां इनकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात इन्हें काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। इनके दिल्ली से आने के चलते इनका सैम्पल लेकर इन्हें काशीपुर हॉस्पिटल में आईसोलेट कर दिया गया।
आज इनमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ काशीपुर, कोतवाल समेत स्थानीय अधिसूचना इकाई के अधिकारी और कर्मचारी काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुँच गए, जहाँ पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में काफी देर तक चली मंत्रणा के बाद युवक को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। और उसके बाकी सभी अन्य साथियों को रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।