कोरोना के कहर के बीच देश के लिए जम्मू कश्मीर से बुरी खबर है। जी हां बीएसएफ के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए है. शहीद जवानों के हथियार आतंकी लेकर फरार हो गए। हमला श्रीनगर के पांडक इलाके का है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ की 37 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी निरीक्षण कर वापस लौट रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो आतंकवादियों ने उन पर हमला बोल दिया. आतंकवादियों द्वारा बीएसएफ जवानों पर अचानक से किए गए इस हमले ने जवानों को संभलने तक का मौका नहीं दिया. भागने के दौरान आतंकियों ने जवानों का हथियार लेकर भाग निकले.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में सात जवान घायल हो गए है. सभी घायल जवानों को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में घायल 2 जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि आतंकियों ने शनिवार को भी कुलगाम में यारी पोरा के पास सुरक्षा बलों के चेकपोस्ट पर हमला किया था. जिसमें एक जवान घायल हो गया थे. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गए थे.