देहरादून : उत्तराखंड से देर शाम बड़ी खबर सामने आई है। जी हां देर शाम एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव का मामला 51तक पहुंच चुका है।
बता दें कि दून अस्पताल में आज दिन में प्रसूति महिला में कोरोना की पुष्टि की हुई थी जिसके बाद देर शाम को महिला के पति में भी कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं खबर है कि प्रसूति महिला ने बेटे को जन्म दिया। वहीं बेटे को भी मां से दूर सोशल डिस्टेंसिंग में रखा गया।
वहीं जानकारी मिली कि महिला की डिलवरी कोविन-19 की गाइड लाइन के तहत पर्याप्त सुरक्षा के तहत हुई।



