देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां महिला फॉरेस्ट गार्ड ने अपने सरकारी आवास में जहर जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। महिला का नाम निधि नौटियाल पुत्री राजेंद्र नौटियाल बताया जा रहा है जो कि 35 साल की थीं। पुलिस को कमरे सेेेे एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है हालांकि उसमें क्या लिखा है पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया।
मामला देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र का है। जहां मृतका निधि नौटियाल राजपुर रोड के वन मुख्यालय के पीछे फॉरेस्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में अकेले रहती थी। पुलिस को फॉरेस्ट गार्ड के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस ने अभी सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस जांच में जुटी है। मृतका निधि नौटियाल की मौत की सूचना उनके परिवार वालों को दे दी गई है। सूचना मिलने पर डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची थी।
सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है लेकिन पुलिस जो भी सुसाइड नोट में लिखा है उसके कारणों की सच्चाई पता लगाने में जुटी है।