
टनकपुर : टनकपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है l एक बार फिर से कोरोना का बम फटा है। यहां एक साथ छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है। उसका सैंपल जांच के लिए दुबारा भेजा जाएगा। कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में तो खलबली मची ही है, नगर के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों में एक व्यापारी, एक खनन कारोबारी, एक किसान, एक शिक्षक व एक ग्राम विकास अधिकारी है। कोरोना पाॅजिटिव पाई गई महिला छीनीगोठ गांव की रहने वाली बताई जा रही है। पाॅजिटिव पाए गए सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार की रात ही ट्रामा सेंटर में आइसोलेट कर दिया। वहीं संदिग्ध रिपोर्ट वाले व्यक्ति का फोन न लग पाने की वजह से फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। टनकपुर में एक्टिव केसों की संख्या अब 17 हो गई हैं, वहीं जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 पहुंच गई है। कोरोना पाॅजिटिव पाए गए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व शिक्षक खटीमा में तैनात हैं। वह रोजाना अप-डाउन करते हैं।
सीएमएस डाॅ.एचएस ह्यांकी ने बताया कि विभिन्न कारणों से अस्पताल आए लोगों में से कई लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। सभी को जांच के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया था। शनिवार रात दस लोगों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। उनमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के अलावा दो लोगों की उम्र 40, एक की उम्र 45, एक की 30 और एक की उम्र 26 साल है। 10 में से एक की रिपोर्ट इनकन्क्लूसिव है। इसे संदिग्ध माना गया है। इस मरीज को सैंपल लेकर दुबारा जांच को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी टनकपुर में एक साथ कोरोना के सात मामले सामने आए थे। टनकपुर क्षेत्र में कोरोना के पाॅजिटिव मामले लगातार आ रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। शनिवार की रात छह मामले सामने आने की वजह से अब लोग टनकपुर शहर में भी एहतियात बरतने की बात करने लगे है तथा कुछ दिनों के लिए फिर से लाॅकडाउन लगाए जाने का सुझाव देने लगे हैं।