Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर। धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन फैसलों पर लगी मुहर

dhami cabinetमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। बैठक में 23 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। धामी कैबिनेट ने राज्य के बजट को मंजूरी दे दी है। ये अब तक का सबसे बड़ा बजट होने जा रहा है। कैबिनेट ने लगभग 63 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।  इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्ताव इस तरह हैं –

सिंचाई विभाग की मेठ सेवा नियमावली को मिली मंजूरी

सैनिक कल्याण विभाग में गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं की पुरस्कार राशि बढ़ाई गई 25 हजार से बढ़ा कर 50,000 किया गया है।

ये धामी हैं, सचिवालय में बैठ ली कुल्हड़ वाली चाय की चुस्की, फिर कुम्हारों के लिए किया ये बड़ा फैसला

63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी।
कोविड-19 लगे 2200 सविंदा कर्मियों को फिर से सेवा में लेने के लिए कमेटी बनी।
कैम्पा की ऑडिट रिपोर्ट को भी कैबिनेट की मंजूरी पटल में रखा गया
हरिद्वार में पंचायत चुनाव कराने के प्रस्ताव पर लगी मुहर।
सिंगल सिस्टम के तहत एसडीएम को पावर दी गई।
14 से 20 जून तक सत्र होगा कैबिनेट से मिली मंजूरी
वन टाइम सेटेलमेंट को आगे बढ़ाया जाएगा।
होमगार्ड को भी डीए दिया जाएगा
उत्तराखंड बोर्ड में सीबीएसई का पैटर्न लागू किया जाएगा
छात्रों को आरटीई के तहत मिलने वाला अनुदान 1300 से बढ़ाकर 1600 किया गया।
लेखा सेवा नियमावली में मिली मंजूरी

Back to top button