देहरादून: पहाड़ी जिलों में कैबिनेट बैठक की प्लानिंग को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने अल्मोड़ा में कैबिनेट बैठक करने का निर्णय लिया है। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी पत्र में कहा है कि अगली कैबिनेट बैठक 24 अक्टूबर को अल्मोड़ा में होगी। जारी पत्र में कहा गया है कि कैबिनेट बैठक के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। स्थान का चयन होने के बाद अलग से सूचित किया जाएगा। इससे पहले पौड़ी जिला मुख्यालय में भी कैबिनेट बैठक आयोजित की जा चुकी है।
बिग ब्रेकिंग: 24 अक्टूबर को अल्मोड़ा में होगी कैबिनेट बैठक
